प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जैनाचार्य विजय वल्लभ सुरिश्वर महाराज की 151वीं जयंती के मौके पर स्टेच्यू ऑफ पीस का अनावरण करेंगे। राजस्थान के पाली जिले के जैतपुरा में स्थित विजय वल्लभ साधना केंद्र में स्थित इस स्टेच्यू का अनावरण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा। 151 इंच लंबी यह स्टेच्यू अष्टधातु से बनी है। इसमें तांबे का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुआ है।
विजय वल्लभ सुरिश्वर महाराज ने भगवान महावीर के संदेश का प्रचार किया था। समाज की भलाई से जुड़े काम, शिक्षा को बढ़ावा देने, सामाजिक बुराइयों को मिटाने और प्रेरणा देने वाला साहित्य लिखने में भूमिका निभाई थी। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय योगदान देने के साथ ही स्वदेशी को भी बढ़ावा दिया था। सुरिश्वर महाराज के प्रयासों से आज अलग-अलग राज्यों में 50 कॉलेज, स्कूल और स्टडी सेंटर चल रहे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/pm-to-unveil-statue-of-peace-to-mark-151st-birth-anniversary-celebrations-of-jainacharya-shree-vijay-vallabh-surishwer-ji-maharaj-127917601.html
via IFTTT
No comments:
Post a Comment